Header Ads

ताज़ा खबर
recent

Babita Phogat के ट्वीट पर अब Zaira Wasim का सामने आया जवाब



बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह कोई जायरा वसीम (Zaira Wasim) नहीं हैं, जो धमकियों से डर जाएंगी.


नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को लेकर तबलीगी जमात पर ट्वीट से हुए विवाद पर रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह कोई जायरा वसीम (Zaira Wasim) नहीं हैं, जो धमकियों से डर जाएंगी. उनका यह बयान उस प्रतिक्रिया पर आया था जिसमें कहा गया कि उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया जाए. अब बबीता के इस बयान पर एक्टिंग छोड़ चुकीं जायरा ने एक ट्वीट के जरिए उनको जवाब दिया है.
Don’t let your ignorance be strengthened by your arrogance. When you seek the truth, seek it with humility.
4,531 people are talking about this
जायरा वसीम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अपने अहंकार से अपने अज्ञान को मजबूत न होने दें. जब आप सच की तलाश करते हैं, तो विनम्रता के साथ करें. हालांकि अपने इस ट्वीट में जायरा ने किसी का नाम नहीं लिया है. बता दें, जायरा को फिल्म 'दंगल' से अच्छी खासी पहचान मिली थी और इस फिल्म में जायरा ने गीता फोगाट की बचपन की भूमिका निभाई थी. इससे पहले 15 अप्रैल को बबीता ने एक ट्वीट किया था, 'कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है. जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है.' इस ट्वीट के बाद ही वह सुर्खियों में आ गई थीं.
कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है।

जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।
32.9K people are talking about this
इस ट्वीट के 2 दिन बाद ही बबीता ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था, "पिछले कुछ समय से काफी लोग मुझे काफी लोग धमकियां दे रहे है. उन लोगों को मैं कहना चाहता हूं कि मैं जायरा वसीम नहीं हूं जो धमकियों से डरूं. असली बबीता फोगाट हूं. मैं देश के लिए लड़ती रहूं है, आगे भी लड़ती रहूंगी. मैंने अपने ट्वीट में कुछ भी गलत नहीं लिखा है. मैं अपने ट्वीट पर अभी भी कायम हूं और आगे भी रहूंगी." 
यदि आप बबीता फोगाट को सपोर्ट करते हैं तो उन तक यह बात जरूर पहुंचा दीजिए और उनको बोलिए ध्यान से कान खोल कर सुन लें।
121K people are talking about this
उन्होंने आगे कहा था, "मैंने सिर्फ उन लोगों के बारे में लिखा है जिन्होंने देश में कोरोना संक्रमण फैलाया. क्या तब्लीगी जमात वालों की संख्या कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे ज्यादा नहीं है. अगर तब्लीगी जमात ने कोरोना संक्रमण नहीं फैलाया होता तो अब तक लॉकडाउन भी खुल गया होता और हिंदुस्तान से कोरोना हार गया होगा. मैं हमेशा सच कहती रहूंगी." 

zaira wasim instagram
zaira wasim age
zaira wasim salary
zaira wasim news
zaira wasim facebook
zaira wasim photo
zarqa wasim
zaira wasim instagram official account
suhani bhatnagar instagram
zoraiz wasim
tirth sharma
Babita
zaira-wasim-responded-to-babita-phogats-tweet
babita phogat tweet

No comments:

Powered by Blogger.