Header Ads

ताज़ा खबर
recent

Sonu Nigam की सोशल मीडिया पर उठी गिरफ्तारी की मांग, तो सिंगर ने डिलीट किया ट्विटर अकाउंट Twitter Deleted



सोनू निगम (Sonu Nigam) कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से दुबई में फंस गए हैं.


नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) काफी दिनों से सोशल मीडिया से नदारद हैं, लेकिन आज यानी मंगलवार को वो अचानक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. दरअसल, सोनू निगन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से दुबई में फंस गए हैं. मंगलवार को सोशल मीडिया पर सोनू निगम के गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है. अब आप भी सोच रहे होंने कि आखिर सोनू ने दुबई में ऐसा कौन सा क्राइम कर दिया तो उनकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है. तो चलिए आगे बताते हैं आखिर माजरा है क्या.  
सोशल मीडिया पर आखिर क्यों ट्रेंड कर रहे हैं सोनू निगम:
सोनू निगम ने आज से कुछ साल पहले ट्वीट कर लाउडस्पीकर लगाने पर आपत्ति जताई थी क्योंकि अजान की अवाज उन्हें काफी परेशान करती थी जिनके बाद उनके खिलाफ कुछ जाति धर्म के लोगों ने जमकर हंगामा किया. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स सोनू निगम के वही पुराने ट्वीट शेयर कर रहे हैं और दुबई पुलिस से उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें सोनू निगम ने कुछ दिनों पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि लॉकडाउन के चलते वो दुबई में फंस गए हैं. सोनू यहां से ही ऑनलाइन कॉन्सर्ट कर रहे हैं. 
Nigam I feel sorry that you have to now listen to Azaan five times a day. Where are you though? Why can’t I find you on twitter? 😂😂



सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली:
सोनू निगम के पुराने ट्वीट पर उनकी काफी खिल्ली भी उड़ रही है. कुछ यूजर्स सोनू से सवाल कर रहे हैं कि अब कैसे सोनू अजान की आवाज को सह रहे हैं. इतना ही नहीं यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि सोनू निगम तुम कहां हो.
डिसेबल किया ट्विटर अकाउंट:
दुंबई में फंसे होने के बाद सोशल मीडिया पर जो हंगामा छिड़ा है उसे देखते हुए सोनू निगम ने अपना ट्विटर अकाउंट डिसेबल कर दिया है.

Many people in the Gulf countries are aware of these crimes committed by some organizations against innocent people in India. It is expected that the staff of these organizations will be boycotted
जानिए क्या था विवाद:
लाउडस्पीकर के चलते हर रात सोनू निगम की नींद खराब होती थी जिसके बाद साल 2017 में सोनू निगम ने धार्मिक स्थलों में स्पीकर्स हटाने का मुद्दा उठाया था जिसके बाद सोनू ने अपने ट्विटर अकाउंट है कई ट्वीट भी किए. सोनू के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने काफी हंगामा भी किया जिसके बाद सोनू अभी तक ट्विटर से नदारद हैं. 

No comments:

Powered by Blogger.