गाड़ी में लगा था उत्तर प्रदेश सरकार का 'PASS', पुलिस ने पकड़ा तो सामने आया चौंकाने वाला सच
चेकिंग के दौरान गाड़ी के शीशे पर एक PASS चिपका मिला, जो की फर्जी था. इस पर अपर मुख्य सचिव (गृह) का जाली साइन था.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने कुछ लोगों को फर्जी पास के सहारे बॉर्डर पार कराने वाले एक ड्राइवर को पकड़ा है. आरोपी यूपी सरकार के लोगो सहित अपर मुख्य सचिव (गृह) के नाम का फर्जी पास का इस्तेमाल कर रहा था.
इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर चेकिंग के लिए गाड़ी को रोका गया. गाड़ी में ड्राइवर सहित 6 लोग सवार थे. एसपी देहात ने बताया कि एक इनोवा कार को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने पर चेकिंग के लिए रोका गया.
इसमें 6 लोग सवार थे. सभी हरियाणा के गुरुग्राम से इलाहाबाद जा रहे थे. चेकिंग के दौरान गाड़ी के शीशे पर एक PASS चिपका मिला, जो की फर्जी था. इस पर अपर मुख्य सचिव (गृह) का जाली साइन था.
सख्ती से पूछताछ में गाड़ी के ड्राइवर मनोज कुमार निवासी औरैया ने बताया कि लॉकडाउन में आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से इंटरनेट की मदद से उसने पास बनाया था. जिसके इस्तेमाल से कई बार बॉर्डर पार किया था. एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
No comments: