आपके लिए आई राहतभरी खबर! ग्राफ से समझें भारत में कैसे कमजोर हो रहा कोरोना वायरस corona in graphs
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. जिस रफ्तार से यह बढ़ रहा था, उसमें थोड़ी कमी आई है. हम इसे कुछ आंकड़ों से आपको समझाते हैं. सबसे पहले बात करते हैं 1 अप्रैल की. उस दिन भारत में कोरोना वायरस से 437 लोग संक्रमित हुए थे.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. जिस रफ्तार से यह बढ़ रहा था, उसमें थोड़ी कमी आई है. हम इसे कुछ आंकड़ों से आपको समझाते हैं. सबसे पहले बात करते हैं 1 अप्रैल की. उस दिन भारत में कोरोना वायरस से 437 लोग संक्रमित हुए थे. 2 अप्रैल को इस संख्या में थोड़ी कमी जरूर आई थी, लेकिन उसके बाद इसने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया और सिर्फ 6 अप्रैल को 704 लोग इसकी चपेट में आ गए.
इतना ही नहीं, 14 अप्रैल का डाटा तो और भी डराने वाला है. उस दिन भारत में 1463 लोग इससे संक्रमित हुए. लगा हालात कंट्रोल से बाहर हो रहा है, लेकिन पीएम मोदी (Narendra Modi) ने लॉकडाउन का समय 3 मई तक बढ़ा दिया. इसका साफ असर देखने को मिला. कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होती नजर आई.
15 अप्रैल को 1118 लोग और 16 अप्रैल को 825 लोग इस वायरस की चपेट में आए. यदि हम 16 अप्रैल की तुलना 14 अप्रैल से करें तो 638 मरीजों का गैप आया, जो भारत के लिए एक अच्छा संकेत है. आप इसे ऊपर दिए ग्राफ में भी अच्छी तरह समझ सकते हैं. ऊपर दिए गए ग्राफ में ब्लू रंग भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या दिखा रहा है, वहीं, ऑरेंज रंग कोरोना के नए केस को दिखा रहा है.
No comments: