हवाई फायर करने वाली BJP जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी पर गिरी गाज, पार्टी ने पद से किया बर्खास्त
बलरामपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना के अंधियारे के बीच दीया, मोमबत्ती जलाने की अपील पर अति उत्साह में हवाई फायर करने वाली BJP महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी पर गाज गिरी है. पार्टी आलाकमान ने नाराजगी जताई है और अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटाया दिया है. दरअसल, 5 अप्रैल की रात रिवाल्वर से फायर करते हुए मंजू तिवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
खुद फेसबुक पर पोस्ट किया था वीडियो
लॉकडाउन में मंजू तिवारी के फायरिंग मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सफाई देते हुए बताया था कि वो आत्मसुरक्षा के लिए फायरिंग करना सीख रही थी. यह कोई हर्ष फायरिंग का मामला नहीं है. बता दें कि मंजू तिवारी ने फायरिंग का वीडियो खुद अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया था. जिस पर विवाद बढ़ने लगा, लोगों की तरफ से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी, जिसके बाद वीडियो को डिलीट कर दिया गया. वीडियो के कैप्शन पर मंजू तिवारी ने लिखा था, ''दीप जलाने के बाद कोरोना को भगाते हुए.''
लॉकडाउन में मंजू तिवारी के फायरिंग मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सफाई देते हुए बताया था कि वो आत्मसुरक्षा के लिए फायरिंग करना सीख रही थी. यह कोई हर्ष फायरिंग का मामला नहीं है. बता दें कि मंजू तिवारी ने फायरिंग का वीडियो खुद अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया था. जिस पर विवाद बढ़ने लगा, लोगों की तरफ से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी, जिसके बाद वीडियो को डिलीट कर दिया गया. वीडियो के कैप्शन पर मंजू तिवारी ने लिखा था, ''दीप जलाने के बाद कोरोना को भगाते हुए.''
No comments: