Header Ads

ताज़ा खबर
recent

क्या 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में है पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार, मेकर्स ने दिया ये जवाब anupam kher as pm manmohan singh


अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है। ट्रेलर आने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने फिल्म का विरोध किया है। फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं जबकि अक्षय खन्ना संजय बारू बने हैं। इसके अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, लालू प्रसाद यादव के किरदार भी पर्दे पर दिखेंगे। अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का भी किरादर देखने को मिलेगा।


वेबसाइट स्पॉटब्वॉय के मुताबिक, मेकर्स से पूछा गया क्या फिल्म में नरेंद्र मोदी का भी किरदार है? जिसके जवाब में मेकर्स ने कहा कि 'इसके लिए आपको फिल्म का इंतजार करना पड़ेगा। अभी से हम सारी बातें नहीं बता सकते हैं।' मेकर्स ने इस बारे में खुलासा करने से इनकार कर दिया है।

ट्रेलर आने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने फिल्म का विरोध किया है। अब इस मामले में मुजफ्फरपुर की कोर्ट में अनुपम खेर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। याचिकाकर्ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि फिल्म के जरिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अपमान किया गया है।


यही नहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुषमा स्वराज, अटल बिहारी वाजपेयी, लालू प्रसाद यादव और मायावती का भी अपमान किया गया है। जिसके बाद सुधीर ओझा ने अनुपम खेर, अक्षय खन्ना, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दें कि फिल्म अगले साल 2019 के पहले महीने जनवरी की 11 तारीख को रिलीज होगी। फिल्म को विजय गुट्टे ने डायरेक्ट किया है।

इससे पहले अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि फिल्म के ट्रेलर को कई घंटे यूट्यूब से गायब कर दिया गया। अनुपम खेल ने ट्वीट किया कि 'डियर यूट्यूब, मुझे कईयों ने फोन और मैसेज किया कि देश के कई जगहों पर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर सर्च करने पर कुछ दिख नहीं रहा है या फिर ट्रेलर 50वें स्थान पर है। हम नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे हैं। हमारी मदद करें।' यूट्यूब पर अभी तक ट्रेलर को करीब 4 करोड़ लोगों ने देख लिया है।

No comments:

Powered by Blogger.