Header Ads

ताज़ा खबर
recent

VIDEO: मौत के मुंह से लौटे मासूम के इलाज के लिए महिला ने मांगी योगी से मदद, तुरंत हुआ ऐलान yogi in help mode

बदमाशों के चंगुल से बचाए गए बच्‍चे को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्स‍िटी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था. उसे देखने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे. यहां पर उन्‍होंने बच्‍चे की सेहत के बारे में जाना.


लखनऊ : सुल्‍तानपुर से फि‍रौती के लिए अगवा किए गए दो बच्‍चों में से एक को पुलिस ने छुड़ा लिया, लेकिन दूसरे भाई की बदमाशों ने हत्‍या कर दी. बचाए गए बच्‍चे को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्स‍िटी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था. उसे देखने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे. यहां पर उन्‍होंने बच्‍चे की सेहत के बारे में जाना. जब वह यहां पहुंचे तो बच्‍चे की बहन उनके सामने आ गईं. उन्‍होंने हाथ जोड़कर सीएम योगी से बच्‍चे के इलाज के लिए सहायता मांगी. इस पर सीएम ने तुरंत अध‍िकारियों को उन्‍हें जरूरी मदद देने का भरोसा द‍िलाया.

अगवा क‍िए गए बच्‍चे की बहन सोनी तिवारी ने कहा, मेरा भाई भर्ती है. इसीलिए मैं मुख्यमंत्री से मिलना चाहती थी. मुख्यमंत्री ने कहा मुफ्त में इलाज किया जाएगा.
: UP CM Yogi Adityanath directs KGMU Trauma Centre officials to take action after a woman rushed up to him to seek financial help for her brother's treatment while the CM was on a visit to the Trauma center in Lucknow.
236 people are talking about this
ये था मामला : फिरौती के लिए एक मासूम की हत्या, दूसरे भाई को किया घायल
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में 50 लाख रुपए की फिरौती के लिए अपहरण करने वाले दो भाइयों में से एक की अपहर्ताओं ने हत्या कर दी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने बताया कि प्रियांश (6) और उसके भाई दिव्यांश (8) का गुरुवार को गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के कटका बाजार से अपहरण हो गया था. अपहर्ताओं ने फिरौती के लिए 50 लाख रुपये की मांग की थी.

Lucknow: UP CM Yogi Adityanath visits King George Medical University earlier today to meet the child who was rescued from kidnappers in Sultanpur yesterday. The boy & his brother was kidnapped by their domestic help. Boy's brother was killed by the kidnappers.
See ANI UP's other Tweets
पुलिस के अनुसार अपहर्ताओं ने दोनों बच्चों को बुरी तरह पीटा. प्रियांश की अपहर्ताओं ने कुदाली से वार कर हत्या कर दी. दूसरे भाई को पुलिस ने अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया. घायल बच्चे को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया गया है. उसकी हालत गंभीर है. सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि अपहरण में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें मास्टरमाइंड भी शामिल है, जो एक कारोबारी के यहां नौकर था और उसने मालिक के साथ विश्वासघात किया.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक अपहर्ता घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए यहां लाया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घायल बच्चे को देखने ट्रॉमा सेंटर गए.  उन्होंने प्रियांश के परिजनों के लिए पांच लाख रुपए आर्थिक मदद का ऐलान किया. घायल बच्चे के उपचार के लिए उन्होंने दो लाख रुपये मदद की घोषणा की. योगी ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि वह राज्य भर में सभी घरेलू नौकरों का ब्यौरा जुटाकर उनका सत्यापन करने के लिए अभियान शुरू करें.

No comments:

Powered by Blogger.