Header Ads

ताज़ा खबर
recent

shahrukh khan in Bigg Boss 12 : शाहरुख खान पहुंच रहे हैं शो में, सलमान के साथ मिलकर स्‍टेज पर लगाएंगे आग

शाहरुख-सलमान की जोड़ी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. शाहरुख खान ने अपने ट्वि‍टर हैंडल पर फोटो शेयर की है. 
नई दिल्‍ली : टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 12 को हिट कराने के लिए मेकर्स पूरी कोशिश में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में इस वीकेंड वार में शाहरुख खान अपनी फिल्‍म की जीरो के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं. शो में आने से पहले ही शाहरुख-सलमान की जोड़ी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. शाहरुख खान ने अपने ट्वि‍टर हैंडल पर शो के सूट की एक फोटो शेयर की है. 
फिल्‍म प्रमोशन के लिए बिग बॉस के शो पहुंचे शाहरुख खान ने बऊआ अंदाज में गमछा डालकर सलमान खान के साथ स्‍टेज पर जमकर धूम मचाई. बता दें कि वीकेंड वार के इस एपिसोड में शाहरुख कंटेस्‍टेंट से मिलने के लिए घर में भी एंट्री करेंगे. 
Bhai ne Phir Jiyra Chakna Choor kar diya. Thank u Big Boss & @BeingSalmanKhan for a great evening starting with love you all.
5,127 people are talking about this
क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को रिलीज हो रही शाहरुख की फिल्‍म 'जीरो' में सलमान खान कैमियो प्‍ले करते नजर आ रहे हैं. शाहरुख के अलावा फिल्‍म में कैटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा लीड रोल प्‍ले कर रही हैं. फिल्‍म के ट्रेलर और रिलीज हुए दो गानों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. फिल्‍म रिलीज से पहले शाहरुख और सलमान का शो के लिए साथ आना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

No comments:

Powered by Blogger.