सोनाक्षी सिन्हा के साथ हुआ Online फ्रॉड, मंगाया था हेडफोन मिला 'जंग लगा लोहा'
जब से सोनाक्षी ने यह पोस्ट शेयर किया है, तब से लगभग 9000 लोगों ने इसे लाइक किया है और 1500 से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है.
नई दिल्ली: आपने कई बार ऐसी खबरें सुनी होंगी जब किसी शॉपिंग साइट से शॉपिंग करने वाले ग्राहक को प्रोडक्ट के बजाए कोई ईंट का टुकड़ा या एक साबुन मिलता है. लेकिन ऐसा जब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ हुआ तो उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ. जी हां, सोनाक्षी सिन्हा को ऑनलाइन शॉपिंग साइट से हेडफोन मंगाने पूरे 18,000 रुपये का चूना लगा है. दरअसल सोनाक्षी ने ऑर्डर को हेडफोन किए थे, लेकिन उन्हें इसके बदले में लोहे का जंग लगा टुकड़ा मिला.
सोनाक्षी सिन्हा ने इस पूरे धोखे की कहानी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. सोनाक्षी ने ट्विटर पर लिखा, 'अमेजन, मैंने बोस हेडफोन्स ऑर्डर किए थे लेकिन देखिए उसके बजाए मुझे क्या भेजा गया है. डिब्बा अच्छे से पैक था. उसकी सील भी सही से लगी थी. बाहर से देखने में सब बिल्कुल ठीक लगा था. मगर सिर्फ बाहर से और हां! आपकी कस्टमर सर्विस मदद भी नहीं करना चाहती. इससे बुरा और क्या हो सकता है."
इसके साथ उन्होंने बॉक्स की एक तस्वीर भी साझा की. इसके साथ उन्होंने लिखा, "क्या कोई 18,000 रुपये का नया चमकदार लोहे का टुकड़ा खरीदना चाहता है? चिंता न करें, मैं बेच रही हूं, अमेजन नहीं, इसलिए आपको वही मिलेगा, जो ऑर्डर कर रहे हैं."
जब से सोनाक्षी ने यह पोस्ट शेयर किया है, तब से लगभग 9000 लोगों ने इसे लाइक किया है और 1500 से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. सोनाक्षी की इस शिकायत के बाद अमेजन ने तुरंत माफी मांगते हुए उन्हें हुए इस बुरे अनुभव पर खेद जताया है.
अब देखना है, सोनाक्षी को हेडफोन मिलते हैं या नहीं..?
No comments: