छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बने भूपेश बघेल, प्रदेश के तीसरे मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ chattisgadh new chief minister bhupesh
भूपेश बघेल ने रायपुर में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली. उनके साथ टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू ने मंत्री पद की शपथ ली. छत्तीसगढ़ में पहली बार विधानसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस ने यहां पर सरकार बनाई है.
रायपुर : कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. सोमवार शाम को उन्होंने रायपुर में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. छत्तीसगढ़ में पहली बार विधानसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस ने यहां पर सरकार बनाई है. भूपेश बघेल के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली.
शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी पहुंचे थे. इसके अलावा इस कार्यक्रम में कांग्रेसी दिग्गज भी पहुंचे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, उनकी डिप्टी सचिन पायलट, आनंद शर्मा, मल्लिकार्जुन खड़गे, पीएल पूनिया, फारुख अब्दुल्ला, तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. रविवार को भूपेश बघेल ने राजभवन जाकर सरकार गठन करने का दावा पेश किया था.
छत्तीसगढ़ में बारिश के कारण नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का स्थान बदला
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के कारण नये मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह का स्थान परिवर्तित करना पड़ा. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेश बघेल अब बूढ़ा तालाब के करीब बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पहले उनका कार्यक्रम साइंस कालेज मैदान में तय था. बारिश के कारण स्थान में परिवर्तन करना पड़ा.
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के कारण नये मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह का स्थान परिवर्तित करना पड़ा. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेश बघेल अब बूढ़ा तालाब के करीब बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पहले उनका कार्यक्रम साइंस कालेज मैदान में तय था. बारिश के कारण स्थान में परिवर्तन करना पड़ा.
अधिकारियों ने बताया कि साइंस कालेज मैदान में शपथग्रहण समारोह की तैयारी कर ली गई थी. लेकिन सुबह से लगतार बारिश के कारण इंडोर स्टेडियम में तैयारी शुरू की गई. बघेल ने रविवार को इंडोर स्टेडियम का दौरा किया तथा वहां तैयारियों का जायजा लिया. वहीं निवर्तमान मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को भी समारोह में आमंत्रित किया गया था. रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि पेथाई तुफान के करण राज्य में बारिश हो रही है. अगले 48 घंटों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने और बादल छाए रहने की संभावना है.
No comments: