एक्टर अरमान कोहली हुए गिरफ्तार, हो सकती है 3 महीने की कैद arman kohli arrested
नई दिल्ली: अरमान कोहली और विवादों का साथ चोली दामन की तरह है. एक बार फिर से एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट चर्चा में आ चुके हैं. कुछ समय पहले जहां अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधवा के आरोप के चलते अरमान ने सुर्खियां बटोरी थीं. तो अब उन्हें पुलिस ने अवैध शराब रखने के चलते धर लिया है.
अरमान कोहली को मुंबई में पुलिस ने 41 बॉटल इम्पोर्टेड शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जबकि कानूनी नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति 12 बॉटल से ज्यादा शराब अपने पास नहीं रख सकता. वहीं सफर के दौरान वह अपने साथ सिर्फ दो ही बॉटल लेकर चल सकता है.
मीडिया रिपोट्स के अनुसार सीनियर एक्साइज़ अफसर ने बताया कि अरमान कोहली के पास 41 से भी ज्यादा स्कॉच की बोतलें मिली हैं, जिनमें से 35 बोतलें प्राइवेट पार्टियों में इस्तेमाल हो चुकी थीं. बॉम्बे लिकर प्रोहिबिशन ऐक्ट (Bombay Liquor Prohibition Act) 1949 की धारा 63 (E) के अनुसार इस अपराध में दोषी पाए जाने पर अरमान कोहली को 3 महीने की जेल की सजा के साथ तगड़ा जुर्माना भी लग सकता है.
बता दें कि कुछ वक्त पहले अरमान कोहली उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन पर अपनी ही गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. हालांकि बाद में उनकी गर्लफ्रेंड ने शिकायत वापस ले ली थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अरमान कोहली अंतिम बार 2015 में रिलीज हुई राजश्री प्रोडक्शन की सलमान खान स्टारर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आए थे.
15 से अधिक फिल्मों में किया अभिनय
अरमान कोहली फ़िल्म निर्मता एवं निर्देशक राजकुमार कोहली के पुत्र हैं. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में बदले की आग (1982) एवं राज तिलक (1984) में अपने पिता के साथ किया था. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस-7 में भी भाग लिया. 1992 में विरोधी फिल्म में उन्होंने मुख्य कलाकार की भूमिका अदा की. यह फिल्म उन्हीं के पिता ने बनाई थी. जानी दुश्मन, एलओसी: कारगिल, दुश्मनी समेत उन्होंने करीब 15 फिल्मों में अभिनय किया है.
अरमान कोहली फ़िल्म निर्मता एवं निर्देशक राजकुमार कोहली के पुत्र हैं. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में बदले की आग (1982) एवं राज तिलक (1984) में अपने पिता के साथ किया था. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस-7 में भी भाग लिया. 1992 में विरोधी फिल्म में उन्होंने मुख्य कलाकार की भूमिका अदा की. यह फिल्म उन्हीं के पिता ने बनाई थी. जानी दुश्मन, एलओसी: कारगिल, दुश्मनी समेत उन्होंने करीब 15 फिल्मों में अभिनय किया है.
No comments: