Header Ads

ताज़ा खबर
recent

1100 से ज्यादा पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानिए कैसे करें यहां आवेदन apply for ssc government jobs



एसएससी ने विभिन्न विभागों/संगठनों में विभिन्न श्रेणी के खाली पड़े समूह-बी (गैर-राजपत्रित) के 130 पद तथा समूह सी के 1,136 पदों के लिये विज्ञापन जारी किया है.


नई दिल्ली : केंद्र में नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े 1100 से अधिक पदों को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भरेगा. सरकार ने 1141 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं और इनके लिए 30 सितंबर तक आवेदन भेजा जा सकता है.
कार्मिक मंत्रालय के बयान के अनुसार एसएससी ने विभिन्न विभागों/संगठनों में विभिन्न श्रेणी के खाली पड़े समूह-बी (गैर-राजपत्रित) के 130 पद तथा समूह सी के 1,141 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों पर नियुक्ति एसएससी के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यकलपों के जरिए की जाएगी. 
आयोग के उत्तरी क्षेत्र में 36 श्रेणी के 299 खाली पद हैं. क्षेत्रवार सभी पदों का ब्योरा और विस्तृत विज्ञापन ‘www.ssc.nic.in’ पर देखा जा सकता है. इसके अलावा एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट पर भी यह जानकारी उपलब्ध है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. 

इन पदों के लिये केवल आनलाइन आवेदन दिया जा सकता है. आवेदन वेबसाइट ‘www.ssconline.nic.in or www.ssc.nic.in>Notices>Others’ पर जाकर भरा जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है.
1141 पदों पर यहां निकली है वैकेंसी
> जूनियर इंजिनियर (Q.A): 109 पद
> साइंटिफिक असिस्टेंट: 96 पद
> डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट: 48 पद
> बोटिनिकल असिस्टेंट: 31 पद
> जूनियर फिजियोथेरिपिस्ट: 15 पद
> लाइब्रेरी एंड इंफॉरमेशन असिस्टेंट: 9 पद
> इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-II: 3 पद
> फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर: 2 पद
> डाइटिशियन ग्रेड-III (जूनियर डाइटिशियन): 2 पद
> डाइटिशियन ग्रेड-II: 2 पद
> सब एडिटर (हिंदी): 1 पद
> सब एडिटर (अंग्रेजी): 1 पद
> लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट: 1 पद
> सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (टोक्सीक्लॉजी): 1 पद
> जियोग्राफर: 1 पद
> सीनियर इंस्ट्रक्टर (वीविंग): 1 पद
> सीनियर हिंदी टाइपिस्ट: 1 पद
> साउंड टेक्नीशियन: 1 पद
> अकाउंटेंट: 1 पद
> जूनियर सीड एनालिस्ट: 1 पद
> हेराल्डिक असिस्टेंट (हिस्ट्री डिविजन): 1 पद
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर देख सकते हैं.
चयन प्रक्रिया: आवेदनकर्ता का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
एप्लीकेशन फीस: जनरल कैटेगरी के लिए 100 रुपए, SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस माफ रखी गई है. फीस के लिए SBI चालान ही स्वीकार किया जाएगा.

No comments:

Powered by Blogger.