महंगाई की दोहरी मार, पेट्रोल-डीजल के बाद अब PNG-CNG के भी बढ़े दाम
नई दिल्ली : नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही दिल्लीवासियों पर महंगाई के एक के बाद एक झटके लगे हैं. पहले शुद्धता के नाम पर पेट्रोल-डीजलों की कीमतों में इजाफा किया गया. इसके बाद शाम होते-होते घरों में गैस सिलेंडर के स्थान पर इस्तेमाल होने वाली पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी)और सीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए.
महंगई हुई पीएनजी
दिल्ली और एनसीआर वासियों को पीएनजी अभीतक 25.99 रुपये रुपये प्रति यूनिट (एससीएम) मिलती थी. इसमें 1.15 रुपये प्रति एससीएम का इजाफा किया गया है, जिसके कारण इसके दाम 27.14 रुपये प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड प्रति क्यूबिक मीटर) हो गए हैं. एनसीआर यानी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी के दाम बढ़कर 28.84 रुपये प्रति यूनिट हो गए हैं.
दिल्ली और एनसीआर वासियों को पीएनजी अभीतक 25.99 रुपये रुपये प्रति यूनिट (एससीएम) मिलती थी. इसमें 1.15 रुपये प्रति एससीएम का इजाफा किया गया है, जिसके कारण इसके दाम 27.14 रुपये प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड प्रति क्यूबिक मीटर) हो गए हैं. एनसीआर यानी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी के दाम बढ़कर 28.84 रुपये प्रति यूनिट हो गए हैं.
सीएनजी के दामों में इजाफा
गैस कंपनियों ने सीएनजी के दामों में 90 पैसे से लेकर एक रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोत्तरी की है. दिल्ली में सीएनजी के दाम 90 पैसे बढ़ाकर 40.61 रुपये प्रति किग्रा कर दिया गया है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक रुपये की वृद्धि करते हुए दाम 47.05 रुपये प्रति किग्रा हो गए हैं.
गैस कंपनियों ने सीएनजी के दामों में 90 पैसे से लेकर एक रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोत्तरी की है. दिल्ली में सीएनजी के दाम 90 पैसे बढ़ाकर 40.61 रुपये प्रति किग्रा कर दिया गया है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक रुपये की वृद्धि करते हुए दाम 47.05 रुपये प्रति किग्रा हो गए हैं.
मिलती रहेगी छूट
सीएनजी के दामों में इजाफे के बाद भी आईजीएल ने सीएनजी आउटलेट पर दोपहर 12.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक गैस लेने के दौरान मिलने वाली छूट को जारी रखा है. इस समय के दौरान अपने वाहनों में सीएनजी भरवाने पर उपभोक्ता को 1.50 रुपये प्रति किग्रा की छूट मिलती है. इस छूट के बाद दिल्ली में सीएनजी 39.11 रुपये तथा गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 45.55 रुपये प्रति किग्रा मिलेगी.
सीएनजी के दामों में इजाफे के बाद भी आईजीएल ने सीएनजी आउटलेट पर दोपहर 12.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक गैस लेने के दौरान मिलने वाली छूट को जारी रखा है. इस समय के दौरान अपने वाहनों में सीएनजी भरवाने पर उपभोक्ता को 1.50 रुपये प्रति किग्रा की छूट मिलती है. इस छूट के बाद दिल्ली में सीएनजी 39.11 रुपये तथा गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 45.55 रुपये प्रति किग्रा मिलेगी.
महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
नए वित्त वर्ष में सबसे पहले झटका पेट्रोल-डीजल के दामों ने दिया. रोजाना तय होने वाली पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते तेल कंपनियों ने दिल्ली में दाम में बढ़ोतरी की. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई. दरअसल, सरकारी तेल कंपनियां जून, 2017 से रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम की समीक्षा करती हैं. इसके चलते हर दिन रेट बदलते हैं.
नए वित्त वर्ष में सबसे पहले झटका पेट्रोल-डीजल के दामों ने दिया. रोजाना तय होने वाली पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते तेल कंपनियों ने दिल्ली में दाम में बढ़ोतरी की. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई. दरअसल, सरकारी तेल कंपनियां जून, 2017 से रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम की समीक्षा करती हैं. इसके चलते हर दिन रेट बदलते हैं.
दिल्ली में पेट्रोल 73.73 रुपए/लीटर और डीजल 64.58 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 4 साल बाद सबसे महंगा बिक रहा है. इससे पहले 2014 में पेट्रोल इतना महंगा हुआ था.
No comments: