Header Ads

ताज़ा खबर
recent

RBI का सनसनीखेज खुलासा, हर 4 घंटे में बैंक का एक कर्मचारी करता है 'घोटाला'


पीएनबी बैंक घोटाले के बीच एक और सनसनीखेज मामला सामना आया है. आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में खुद खुलासा किया है कि बैंक के कर्मचारी घोटाले में लिप्त होते हैं.

नई दिल्ली: पीएनबी बैंक घोटाले के बीच एक और सनसनीखेज मामला सामना आया है. आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में खुद खुलासा किया है कि बैंक के कर्मचारी घोटाले में लिप्त होते हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि हर चार घंटे में बैंक का एक कर्मचारी धोखाधड़ी जैसे मामलों में पकड़ा जाता है. रिजर्व बैंक के तैयार किए एक डाटा के मुताबिक, देश में हर चार घंटे में एक बैंकर को फ्रॉड के केस में पकड़ा जाता है और सजा दी जाती है. 
दो साल में पकड़े गए 5200 कर्मचारी
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, आरबीआई की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 1 जनवरी 2015 से 31 मार्च 2017 के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 5200 कर्मचारी को धोखाधड़ी के मामलों में सजा हुई है.
दोषियों पर कार्रवाई की गई
आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 'फ्रॉड में पकड़े गए इन कर्मचारियों को दोषी घोषित करके उन पर पेनाल्टी लगाई गई. साथ ही नौकरी से भी निकाला गया. हालांकि, बैंक अभी अप्रैल 2017 से दिसंबर तक का डाटा तैयार कर रहा है. 
फ्रॉड के मामले में SBI कर्मचारी टॉप पर
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की बात करें तो सबसे ज्यादा धोखाधड़ी के मामले में देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के कर्मचारी टॉप पर हैं. एसबीआई के 1538 कर्मचारियों को धोखाधड़ी के मामले में दोषी पाया गया. इसके अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने भी सबसे ज्यादा फ्रॉड किया. चौंकाने वाली बात यह है कि इन बैंकों की तुलना में एसबीआई के तीन गुना ज्यादा कर्मचारी ऐसे मामलों में शामिल पाए गए.

किस बैंक में कितना भ्रष्टाचार
 बैंकजनवरी-दिसंबर 2015जनवरी-दिसंबर 2016जनवरी-मार्च, 2017कुल
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया8885471031538
इंडियन ओवरसीज बैंक24516044449
सेंट्रल बैंक24813028406
यूनियन बैंक1257217214
पीएनबी1155811184
22 अन्य बैंक112710272552409
कुल274819944585200
कर्मचारियों की वजह से इतना बड़ा नुकसान
  2013-142014-152015-162016-17कुल
कितने फ्रॉड हुए430546394690387017504
कितने करोड़ का फ्रॉड1017019455184611775066066
कर्मचारी लिप्त पाए गए5015515824502084
बैंकों को कितना हुआ नुकसान
आरबीआई की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि धोखाधड़ी में पकड़े गए कर्मचारियों की वजह से बैंकों को कितना नुकसान हुआ. आरबीआई के एक पुराने डाटा के मुताबिक, 1 अप्रैल, 2013 से 31 दिसंबर 2016 तक प्राइवेट बैंकों समेत सभी कमर्शियल बैंकों को 1704 फ्रॉड के मामलों से 66 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. फ्रॉड के कुल मामलों में बैंक कर्मचारी के मिले होने वाले मामलों की संख्या 2084 है.

No comments:

Powered by Blogger.