पद्मावत विवाद LIVE: लाठियां पड़ीं तो 'गांधीगीरी' पर उतरी करणी सेना, गुलाब देकर लोगों को रोक रहे हैं फिल्म देखने से
Jan 25, 2018
- 14:53(IST)विरोध के बाद गुरुवार को फिल्म पद्मावत आखिरकार रिलीज हो गई है. पाकिस्तान में भी पद्मावत को हरी झंडी मिल गई है. अब पद्मावत जल्द ही पाकिस्तान में भी रिलीज होगी.
- 14:50(IST)कांग्रेस समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट में चार राज्यों के खिलाफ याचिका दायर की है. इसमें आरोप लगाया गया है कि चार राज्य हिंसा रोकने में नाकाम साबित हुए हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी.
- 14:45(IST)
- 14:42(IST)
- 14:38(IST)
- 14:33(IST)
- 14:30(IST)फिल्म पद्मावत पर हो रहे विवाद को देखते हुए पुलिस ने यूपी करणी सेना चीफ को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है: न्यूज़18
- 14:29(IST)देहरादून में भी करणी सेना के विरोध के चलते पुलिस व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं. देहरादून के एसपी प्रदीप राय ने बताया 'सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है और प्रत्येक व्यक्ति की भी तलाशी ली जा रही है. सारे शो कल ही हाउसफुल थे. हम सभी परिस्थितियों के लिए तैयार हैं. जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी की जाएगी'
- 13:53(IST)
- 13:17(IST)उत्तराखंड में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प हुई है. बजरंग दल के कार्यकर्ता फिल्म का विरोध कर रहे हैं.
- 13:16(IST)दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पद्मावत के विरोध में बस में हुई तोड़फोड़ के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि समूचे राष्ट्र के लिए ये शर्मनाक बात है
- 13:13(IST)वाराणसी में एक सिनेमा हॉल के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की. पुलिस ने हिरासत में लिया.
- 12:58(IST)
- 12:50(IST)लखनऊ के नॉवल्टी सिनेमा हॉल के बाहर करणी सेना के सदस्यों ने शांतिपूर्ण बहिष्कार किया है. उन्होंने सिनेमा देखने आए लोगों को गुलाब का फूल देकर फिल्म न देखने की सलाह दी.
- 12:48(IST)पद्मावत विवाद पर AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ये बीजेपी की पकौड़ा पॉलिटिक्स है. प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी बीजेपी ने प्रदर्शऩकारियों के सामने सरेंडर कर दिया है. पीएम का 56 इंच का सीना सिर्फ मुसलमानों को दिखाने के लिए है.
- 12:37(IST)गुरुग्राम में बस में तोड़फोड़ के मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें कल सोहना कोर्ट में पेश किया जाएगा.
- 12:34(IST)गुरुग्राम में बस में तोड़फोड़ पर हरियाणा के मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि ये परेशान करने वाली घटना है. उन्हें ऐसी घटना का अंदेशा नहीं था. उन्हें भरोसा है कि इस समस्या का समाधान निकल आएगा.
- 12:07(IST)राजस्थान के उदयपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ की गई है
- 12:06(IST)बिहार के मुज्जफ्फरपुर में तलवार भाले के साथ पद्मावत का विरोध प्रदर्शन
- 12:04(IST)फिल्म के विरोध में जयपुर में करणी सेना के सदस्यों ने बाइक रैली निकाली.
- 11:40(IST)राजस्थान में करणी सेना विरोध प्रदर्शन कर रही है.
- 11:30(IST)दिल्ली हाईकोर्ट ने पद्मावत पर दायर की गई याचिका लेने से मना कर दिया. कोर्ट ने याचिका को सुप्रीम कोर्ट में देने की सलाह दी है.
- 11:27(IST)सुप्रीम कोर्ट में 4 राज्यों के खिलाफ अवमानना का मामला दाखिल किया गया है. याचिकाकर्ता का कहना है कि ये चार राज्य कानून और व्यवस्था की स्थिति संभालने में नाकाम रहे हैं.
- 11:24(IST)सुप्रीम कोर्ट में करणी सेना के तीन सदस्यों के खिलाफ अवमानना का मामला दाखिल किया गया है.
- 11:21(IST)गुड़गांव के एंबियंस मॉल के बाहर लगा नोटिस. यहां फिल्म के शो कैंसिल कर दिए गए हैं.
- 11:19(IST)पद्मावत विवाद पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि इस फिल्म ने पुराने घाव ताजा कर दिए हैं. ऐसी फिल्म की जरूरत क्या थी. इसका कोई ऐतिहासिक महत्व नहीं है. फिल्म का इतिहास से कुछ भी लेना देना नहीं है. तो फिर फिल्म ही क्यों बनाई गई. राहुल गांधी इस पर कोई स्टैंड क्यों नहीं ले रहे हैं.
- 11:16(IST)जीडी गोयनका स्कूल की प्रिंसिपल नीता बाली ने कहा है कि यहां के छात्र और टीचर्स सभी सेफ हैं. टीचर्स ने सभी छात्रों को संभाल लिया. उन्होंने अपने स्कूल के कर्मचारियों की तारीफ की है.
- 11:12(IST)अहमदाबाद में सिनेमा हॉल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई है.
- 11:11(IST)चितौड़गढ़ के चितौड़ फोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है.
- 11:11(IST)वाराणसी में सिनेमा हॉल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है. हालांकि वहां अभी विरोध प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है
No comments: