Header Ads

ताज़ा खबर
recent

611 रुपए में गोएयर का हवाई टिकट, पर इन शर्तों के साथ go-air-11th-anniversary-airlines-offers-fares-starting-at-rs-611



गोएयर ने अपनी 11वीं सालगिरह के मौके पर ऑफर पेश किया है।

वाडिया समूह की एयरलाइन गोएयर ने अपनी सालगिरह के मौके पर यात्रियों के लिए सस्ती फ्लाइट टिकट का ऑफर पेश किया है। गो एयर अपनी 11वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है, जिसके मौके पर कंपनी ने डोमेस्टिक रूट्स पर 611 रुपए की शुरुआती कीमत का फ्लाइट टिकट ऑफर पेश किया है। इसके तहत ग्राहक दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, पटना, पुणे, कोलकाता और गोआ जैसी जगहों पर यात्रा कर सकेंगे।
कंपनी ने 611 रुपए की शुरुआती फ्लाइट टिकट के आलावा कंपनी ने कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर भी रखे हैं। जैसे हर 11वां ग्राहक एक मुफ्त टिकट जीतेगा, प्रत्येक 111वें ग्राहक को सभी Lemon Tree Hotel में रुकने पर 40 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 1111 वें ग्राहक को रिटर्न टिकट व होटल में 2 रात 3 दिन का मुफ्त स्टे जीतने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही चुनिंदा 11 लकी ग्राहकों को Guess वॉच मिलेगी।

No comments:

Powered by Blogger.