Header Ads

ताज़ा खबर
recent

Aadhaar से मिलेगा ePAN Card, लेकिन इससे पहले जान लें ये जरूरी बातें नहीं तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना

ePAN Card पाना वैसे तो बहुत ही आसान है लेकिन छोटी सी गलती हजारों रुपए का नुकसान करवा सकती है।
Income Tax Return भरने का समय आने वाला है और इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी कागजातों में शामिल है Aadhaar Card और PAN Card. हालांकि, इन दिनों लॉकडाउन के कारण अगर आपके पास PAN Card नहीं है तो आप इसे एक छोटी सी प्रक्रिया से तुरंत पा सकते हैं। मई के महीने में केंद्रीय वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने ePAN Card सुविधा की शुरुआत की है जिसमें आप अपने Aadhaar Card की मदद से कुछ ही मिनटों में PAN Card पा सकेंगे। यह पूरी प्रक्रिया आपको अपना डिजिटल पैन कार्ड पाने में मदद करेगी। हालांकि, ePAN कार्ड के लिए आवेदन से पहले कुछ बातें जान लें नहीं तो आपको 10 हजार रुपए का नुकसान झेलना पड़ सकता है।
आप चाहें तो incomtaxindiaefiling.gov.in की साइट पर जाकर तत्काल ePAN Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसे आपको बिना किसी शुल्कके मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा और इस पूरी प्रक्रिया में केवल 10 मिनट लगते हैं। लेकिन इस कार्ड को पाने से पहले कुछ चीजें हैं जिनका आपको खास ख्याल रखना पड़ेगा।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- ePAN Card के साथ आधार कार्ड भी वैलिड होना चाहिए और किसी अन्य पैन कार्ड से लिंक नहीं होना चाहिए।
- आपको ePAN Card पाने के लिए आयकर विभाग की साइट पर जाना होगा।
- ePAN Card के लिए आवेदन करने वाला का मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर होना चाहिए।
- ePAN Card के लिए आपको किसी भी तरह के कागजात अपलोड करने की जरूरत नहीं है और यह पूरी तरह से मुफ्त सेवा है।

- यह जरूरी है कि आवेदक के पास पहले से पैन कार्ड ना हो नहीं तो उसे 10 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ जाएगा।
यह है e-PAN Card पाने का पूरा प्रोसेस
- सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक ई-फायलिंग पोर्टल पर जाएं और यहां इंस्टेंट पैन कार्ड थ्रू आधार (Instant PAN through Aadhaar) वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको Get New PAN वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

- इसके बाद खुले फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर डालना है और इसके नीचे कैप्चा कोड भी डालना है।
- यह डालते ही आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
- OTP डालकर इसे वेलिडेट करें साथ ही आधार का भी वेलिडेशन करें
- यहां आपको अपना Email आईडी भी वेलिडेट कर सकते हैं।
- यह पूरी प्रक्रिया करने के बाद अपकी जानकारी का वेरिफिकेशन होगा और फिर आपको e-PAN कार्ड जारी कर दिया जाएगा। इसमें लगभग 10 मिनट का वक्त लगेगा।

- आप इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, यही आपके ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा।
- PAN कार्ड पाने की यह पूरी प्रक्रिया मुफ्त है और इस तरह आपको सिर्फ आधार नंबर की मदद से आपका पैन कार्ड भी मिल जाता है। हालांकि, यह सुविधा उन्हीं के लिए उपलब्ध है जिन्होंने पहले कभी पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया।

No comments:

Powered by Blogger.