Neha Kakkar ने फिर किया कमाल, बड़े से बड़े इंटरनेशनल स्टार भी हो गए पीछे
Ex acts chArt के मुताबिक कई सारे इंटरनेशनल फीमेल सिंगर को पीछे छोड़ते हुए नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) नंबर दो पर आगे हैं.
मुंबई: ओ साकी साकी..., याद पिया की आने लगी..., आंख मारे... जैसे सुपरहिट गाने देकर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हर म्यूजिक लवर का दिल जीता है. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि उनका जादू सिर्फ भारत के लोगों पर चला है तो आप गलत हैं, क्योंकि नेहा (Neha Kakkar) ना सिर्फ देश में बल्कि एक बहुत ही जबरदस्त इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. नेहा ने दुनिया भर की टॉप सिंगर को पछाड़ते हुए टॉप 10 में दूसरा स्थान पाकर देश का नाम रोशन किया है.
Ex acts chArt के मुताबिक कई सारे इंटरनेशनल फीमेल सिंगर को पीछे छोड़ते हुए नेहा कक्कड़ नंबर दो पर आगे हैं. 2019 की मोस्ट व्यूड कलाकार के रूप में नेहा कक्कड़ का नाम आया. नेहा कक्कड़ ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाली है. Cardi B 4.8 बिलियन व्यूज के साथ पर जहां नंबर वन है वही नेहा कक्कड़ 4.5 बिलियन बिलीयन व्यू के साथ नंबर दो पर है.
हम देख सकते हैं कि केरल जी, ब्लैकपिंक, सेलेना गोम्ज, बिली एलिस, ग्रैंड जैसी फीमेल कलाकार को पछाड़ती हुई वह आगे निकल गई है.
नेहा ने यहां पूरी लिस्ट का एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए अपने फैंस से अपनी खुशी को शेयर किया है. जिसके बाद से ही नेहा को लगातार बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. महज 3 घंटे में इस पोस्ट को अब तक 3 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.
No comments: