Lockdown 3.0 Liquor Shops Reopen States केंद्र सरकार ने देश में Coronavirus के खिलाफ जारी जंग में लॉकडाउन को 4 मई से 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि, इस लॉकडाउन में पिछले दो लॉकडाउन के मुकाबले राहत मिलेगी। सरकार ने हर राज्य में अलग-अलग झोन के हिसाब से मिलने वाली छूट तय की है। यानी लॉकडाउन -3 में न सिर्फ Green Zone बल्कि Red Zone में भी कई गतिविधियों में राहत मिलेगी। भले ही Red Zone में सीमित सेवाएं हासिल होंगी लेकिन रेड और ऑरेंज जोन में कंटेनमेंट एरिया और उसके चारों ओर बफर जोन को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में शराब, सिगरेट, पान, गुटखा और तंबाकू की दुकानों को खोलने की अनुमति मिलेगी।
इसके बाद अब उन लोगों को शराब दुकाने खुलने का इंतजार है जो इसका लंबे समय से इस दिन की राह देख रहे थे। हालांकि, कईं राज्यों में शराब दुकाने बंद होने के बावजूद लोगों को इसकी उपलब्धता मिल रही थी और व्यापार जारी था। लेकिन अब इसे सरकार की तरफ से छूट मिलने के बाद लोग खुले तौर पर शराब खरीद सकेंगे।

सरकार के इस फैसले के बाद खबर है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान के अलावा कई राज्यों की सरकारें 4 मई से शराब और पान दुकानें खोलने को मंजूरी देने पर विचार कर रही हैं। हालांकि, राज्यों में अगर शराब दुकानें खोली जाती हैं तो इनके लिए कड़े नियम होंगे जिसमें शारीरिक दूरी के साथ ही मास्क पहनने जैसी शर्तें शामिल रहेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार राज्य में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की दिशा में काम कर रही है और इसी कड़ी में प्रदेश सरकार को प्रस्ताव दिया गया है कि शराब की दुकानें खोल दी जाएं।

बता दें कि राज्यों में शराब से होने वाली कमाई काफी ज्यादा होती है। अकेले महाराष्ट्र में ही हर महीने शराब की बिक्री से सरकार को रेवेन्यू के रूप में 1500 करोड़ रुपए मिलते हैं। दुकाने बंद होने से इसका बड़ा नुकसान हो रहा है। हाल ही में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी शराब दुकानें खोलने की सलाह दी थी।
वहीं कर्नाटक में भी 4 मई से मॉल और शराब दुकानें खोलने को लेकर फैसला लिया जा सकता है। दूसरी तरफ राजस्थान में भी शराब दुकानें खोलने को लेकर फैसला लिया जा सकता है। हालांकि, यहां शराब पीना लोगों को महंगा पड़ेगा क्योंकि राज्य सरकार ने हाल ही में शराब और बीयर पर टैक्स बढ़ाया है।

हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी राज्य ने इसका ऐलान नहीं किया था। 3 मई तक वर्तमान लॉकडाउन जारी रहेगा और संभवतः उसके बाद ही इसे लेकर कोई ऐलान संभव हो सकता है।
यह होगी शर्तें
Lockdown 3.0 में शराब दुकानें खोलने की बात करें तो इसके लिए कड़ी शर्तें रखी गई हैं। इसके तहत दिए गए समय में केवल 5 लोग दुकान पर मौजूद रह सकेंगे। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही अन्य नियमों का पालन भी जरूरी होगा। इंटरनेशनल स्पिरिट एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इसे लेकर राज्य सरकार के साथ काम करना शुरू किया है जिसमें वो सुरक्षित तरीके से व्यापार करने के लिए नियम व शर्तें तैयार कर रहे हैं।