दुख की घड़ी में Salman Khan के साथ खड़ी दिखीं गर्लफ्रेंड Iulia Vantur, लिखा इमोशनल पोस्ट
यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) ने सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान (Abdullah Khan) के निधन पर इमोशनल पोस्ट लिखा है
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के परिवार में एक दुखद घटना की खबर सामने आई है. सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान (Abdullah Khan) का निधन हो गया है. देर रात हुई इस दुखद घटना के बाद से ही सलमान का पूरा परिवार गहरे शोक में है. इस दुख की घड़ी में सलमान की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) भी परिवार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं.
यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) ने सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान (Abdullah Khan) के निधन पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर दुख जताया है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'जैसा कि तुमने ने कहा था, "हम गिर जाते हैं, हम टूट जाते हैं, हम असफल हो जाते हैं लेकिन फिर हम उठते हैं, हम ठीक हो जाते हैं, हम दूर हो जाते हैं" उन्होंने आगे लिखा 'तुमने ने भी जल्द ही हमें छोड़ दिया'
बताया जा रहा है कि 39 वर्षीय अब्दुल्लाह खान लंबे समय से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती में थे. जानकारी के मुताबिक, अब्दुल्लाह के फेफडों में संक्रमण था. दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. अब्दुल्लाह खान के मौत की जानकारी खुद सलमान खान (Salman Khan) ने दी है. उन्होंने अब्दुल्लाह के बारे में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर फैंस से ये बात शेयर की है. सलमान ने एक ट्वीट कर अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अब्दुल्लाह की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है- हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे.'
सलमान खान (Salman Khan) ने अब्बदुल्ला के साथ जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह पोज देते नजर आ रहे हैं. बात दें कि सलमान के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर राहुल देव ने भी ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. उन्होंने इस दुख की घड़ी में सलमान के परिवार को भगवान से हिम्मत देने की प्रथर्ना की है. वहीं फैंस भी लगातार सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.
No comments: