Header Ads

ताज़ा खबर
recent

राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेन में करते हैं सफर तो जरूर पढ़ लीजिए ये खबर train latest information

रेलवे बोर्ड ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेन में सफर के दौरान परोसे जाने वाले भोजन की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.



नई दिल्ली: अगर आप लोग भारतीय रेलवे में नियमित तौर पर यात्रा करते हैं तो ये खबर जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. रेलवे बोर्ड ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेन में सफर के दौरान परोसे जाने वाले भोजन की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.


सरकार के एक आदेश में यह जानकारी सामने आई है. नये आदेश के मुताबिक, वातनुकूलित प्रथम श्रेणी में मिलने वाली चाय की कीमत छह रुपये बढ़ा कर 35 रुपये और नाश्ते की कीमत सात रुपये बढ़ा कर 140 रुपये कर दी जाएगी.



इसके अलावा दोपहर व रात्रि भोजन की कीमत 15 रुपये बढ़ा कर 245 रुपये की जाएगी.

वहीं वातानुकूलित द्वितीय और तृतीय श्रेणी में चाय की कीमत पांच रुपये बढ़ा कर 20 रुपये, नाश्ते की कीमत आठ रुपये बढ़ा कर 105 रुपये और दोपहर व रात्रि भोजन 10 रुपये बढ़ा कर 185 रुपये किया जाएगा.

आदेश के मुताबिक क्षेत्रीय जायके वाला नाश्ता परोसने की भी शुरुआत करने का फैसला किया गया है.

No comments:

Powered by Blogger.