Header Ads

ताज़ा खबर
recent

कप्तान कोहली ने फारूख इंजीनियर के चाय के दावे पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अनुष्का का नाम बीच में क्यों घसीटना kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व खिलाड़ी फारूख इंजीनियर को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आसान निशाना बनती हैं.




नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व खिलाड़ी फारूख इंजीनियर के दावे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने शनिवार को कहा कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आसान निशाना बनती हैं. बता दें कि पूर्व खिलाड़ी फारूख इंजीनियर ने हाल में पांच सदस्यीय चयन पैनल का उपहास करते हुए कहा था कि उन्होंने इनमें से एक को अनुष्का को इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान चाय परोसते हुए देखा था.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन आरोपों से काफी हैरान थे और उन्होंने कहा कि अनुष्का का नाम इसमें घसीटना सही नहीं था.

विराट कोहली ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘वह श्रीलंका के खिलाफ एक विश्व कप मैच के लिये आयी थी और फैमिली बॉक्स और चयनकर्ता बॉक्स अलग था. उस समय बाक्स में कोई चयनकर्ता नहीं थे. वह दो दोस्तों के साथ आयीं जैसा कि मैंने कहा कि वह मशहूर है और जब लोग उसका नाम लेते हैं तो सभी का ध्यान इस पर जाता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप चयनकर्ताओं के बारे में कुछ जिक्र करना चाहते हैं तो ऐसा करें लेकिन अनुष्का का नाम इसमें क्यों घसीटना.’’

No comments:

Powered by Blogger.