दमदार Bullet खरीदने वालों के लिए बुरी खबर, Royal Enfield बंद कर सकती है ये बाइक्स Bullet
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield भारतीय बाजार में अपनी 500 cc की बाइक्स Bullet 500, Classic 500 और Thunderbird 500 की बिक्री बंद कर सकती है। Livemint में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इन बाइक्स की कम बिक्री के चलते शायद इन्हें BS6 मानकों के साथ अपग्रेड नहीं करेगी। ऐसी रेंज को BS6 में अपग्रेड करना शायद कंपनी के लिए सही नहीं होगा। पर, माना जा रहा है कंपनी अपनी 350 cc मोटरसाइकिल रेंज पर ज्यादा फोकस करेगी और इन्हें अपडेट करती रहेगी। इन मॉडलों को भारत में पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले पावरट्रेन को बड़ै पैमाने पर बिल्कुल नया किया जाएगा।
नई क्लासिक 350 में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके इंजन के सीधे हाथ पर नया कैटालिटिक कन्वर्टर और एग्जॉस्ट बेंड पाइप के टॉप पर एक ऑक्सीजन सेंसर्स दिया जा सकता है। नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम दिया जा सकता है और ये नए उत्सर्जन मानकों के अनुरूप होगी, जो कि 1 अप्रैल 2020 से लागू होने जा रहे हैं।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में 500 cc की बाइक्स की बिक्री वित्त वर्ष 2013 की 12,216 यूनिट्स से बढ़कर वित्त वर्ष 2019 में 36,093 यूनिट्स तक ही पहुंची है, जो कि 350 cc बाइक्स से करीब तीन गुना ज्यादा है। वहीं, 350 cc बाइक्स, रॉयल एनफील्ड की वित्त वर्ष 2013 में 108,478 यूनिट्स की बिक्री से बढ़कर वित्त वर्ष 2019 में 764,012 यूनिट्स पहुंच गई, जो कि 7 गुना बढ़ी है।
650 cc बाइक्स को पेश करने का विचार 500 cc वाली बाइक्स चला रहे ग्राहकों को अपग्रेड करना है और अन्य रॉयल एनफील्ड बाजार में 350-650 cc सेगमेंट में कंपनी अपने आप को विश्व स्तर पर मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित कर रही थी। बता दें, रॉयल एनफील्ड की ओर से फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वह अपने 500 cc सेगमेंट के प्रोडक्शन में किसी तरह का कोई कदम उठाएगी या नहीं।
No comments: