Header Ads

ताज़ा खबर
recent

दिल्ली: प्रदूषण को लेकर बैठक से गंभीर गायब, AAP ने साधा निशाना तो बोले- मेरा काम ख़ुद बोलेगा gautam gambhir

आम आदमी पार्टी ने वायरल तस्वीर को लेकर गौतम गंभीर पर हमला बोल दिया. आप ने ट्वीट किया, ‘’दिल्ली का दम घुट रहा है और गौतम गंभीर इंदौर में मजे लेने में व्यस्त हैं. सांसद को दिल्ली आकर वायु प्रदूषण पर बैठक में शामिल होना चाहिए था जो कि स्थगित हो गई''


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर जानलेवा हो गया है. प्रदूषण को लेकर राजनीति और एक-दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला भी जारी है. आज दिल्ली में प्रदूषण को लेकर संसदीय स्थाई समिति की बैठक थी, जिसमें पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर नहीं पहुंचे. इसको लेकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने उन्हें निशाने पर लिया. आलोचनाओं से घिरे गौतम गंभीर ने अब ट्वीट करके कहा है कि मेरा काम खुद बोलेगा.

 गौतम गंभीर ने क्या ट्वीट किया है?

 गौतम गंभीर ने अपने बयान की एक कॉपी ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘’मेरा काम खुद बोलेगा. अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता तो आप जी भर के गाली दीजिए.’’




 क्यों हुआ विवाद?

दरअसल दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर मसले को लेकर बैठक चल रही थी. उसी समय गौतम गंभीर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण के साथ इंदौर में जलेबी खा रहे थे. वायरल तस्वीर में गौतम गंभीर एक स्पोर्ट्स एंकर और लक्ष्मण के साथ जलेबी का आनंद लेते हुए नजर आए. बता दें कि इंदौर में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच चल रहा है, जिसके सिलसिले में गौतम गंभीर वहां पहुंचे हैं.

आप ने कहा- शेम ऑन गौतम गंभीर

आम आदमी पार्टी ने वायरल तस्वीर को लेकर गौतम गंभीर पर हमला बोल दिया. आप ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’दिल्ली का दम घुट रहा है और गौतम गंभीर इंदौर में मजे लेने में व्यस्त हैं. सांसद को दिल्ली आकर वायु प्रदूषण पर बैठक में शामिल होना चाहिए था जो कि स्थगित हो गई, क्योंकि न तो एमसीडी, न डीडीए, न पर्यावरण मंत्रालय और न ही दिल्ली के सांसद और उनके अधिकारी बैठक में पहुंचे. #ShameOnGautamGambhir.’’

No comments:

Powered by Blogger.