दिल्ली में प्रदूषण पर बैठक में भाग लेने की जगह इंदौर में जलेबी खाते दिखे गौतम गंभीर, AAP ने साधा निशाना gautam gambhir eating jalebi
आज दिल्ली में प्रदूषण को लेकर संसदीय स्थाई समिति की बैठक में सांसद और इस समिति के सदस्य गौतम गंभीर नहीं पहुंचे और वो इंदौर में थे. इस पर अब आम आदमी पार्टी उन पर हमलावर हो गई है.
नई दिल्लीः गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से सांसद तो बन गए लेकिन दिल्ली में वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को लेकर उनको कितनी चिंता है, इस पर सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल आज दिल्ली में प्रदूषण को लेकर संसदीय स्थाई समिति की बैठक थी जिसमें 29 में से केवल 4 सदस्य ही पहुंचे लेकिन समिति की बैठक में पर्यावरण मंत्रालय , डीडीए और तीनों नगर निगमों का कोई बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा. इतना ही नहीं समिति के सदस्य गौतम गम्भीर जो खुद पूर्वी दिल्ली के सांसद हैं बैठक में नहीं पहुंचे.
हैरानी की बात ये रही कि जिस दौरान दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर मसले को लेकर बैठक चल रही थी उसी समय गौतम गंभीर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण के साथ इंदौर में जलेबी खा रहे थे. खुद वीवीएस लक्ष्मण ने इस बात का ट्वीट किया जिसे गौतम गंभीर ने रीट्वीट भी किया. ट्वीट के साथ लगी तस्वीरों में गौतम गंभीर एक स्पोर्ट्स एंकर और लक्ष्मण के साथ जलेबी का आनंद लेते हुए नजर आए. दरअसल इंदौर में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच चल रहा है जिसके सिलसिले में गौतम गंभीर वहीं पहुंचे हुए हैं.
Kabhi pohe se teekhe, kabhi jalebi se meethe ... wonderful start to the day in Indoor, where we had breakfast outdoor
1,660 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
अब दिल्ली में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर गौतम गंभीर पर हमलावर हो गई है, आम आदमी पार्टी ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिल्ली का दम घुट रहा है और गौतम गंभीर इंदौर में मजे लेने में व्यस्त हैं. सांसद को दिल्ली आकर वायु प्रदूषण पर बैठक में शामिल होना चाहिए था जो कि स्थगित हो गई क्योंकि न तो एमसीडी, न डीडीए, न पर्यावरण मंत्रालय और न ही दिल्ली के सांसद और उनके अधिकारी बैठक में पहुंचे. इसके साथ आम आदमी पार्टी ने हैशटैग #ShameOnGautamGambhir भी इस्तेमाल किया.
Delhi is choking & @GautamGambhir is busy enjoying in Indore.
The MP should come to Delhi and ATTEND MEETINGS on AIR POLLUTION which was cancelled becauseMCD
DDA
Environment Ministry
MP's of Delhi
none of the officials SHOWED UP!#ShameOnGautamGambhir twitter.com/GautamGambhir/ …
374 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
No comments: