Video: फेरों से ठीक पहले कपिल शर्मा ने दुल्हन के सामने पूछा, 'करूं या भाग जाऊं...?' kapil sharma wedding
12 दिसंबर को जालंधर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार फेरे लेने के बाद यह जोड़ी 13 दिसंबर को सिख रीति रिवाज से शादी करेंगे. कपिल और गिनी की शादी का वेडिंग रिसेप्शन 24 तारीख को होने जा रहा है.
नई दिल्ली: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कल यानी 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चके हैं. अपने गृहनगर अमृतसर में अपनी गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ फेरे लेते ही कपिल ने अपनी और गिनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को इस पल से रूबरू कराया. लेकिन अपनी शादी पर भी कपिल का कॉमेडी अंदाज रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जी हां, कपिल कई मौकों पर अपनी ही शादी में काफी मस्तीभरे अंदाज में दिखे हैं. एक वीडियो में तो फेरों से पहले कपिल ने एक बार फिर शादी करने या न करने तक की बात कह डाली.
कपिल के घर में शादी की रस्मों की शुरुआत माता की चौकी से हुई. इस शादी में कपिल के साथ के कई कॉमेडियन जैसे भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, राजीव ठाकुर, शुमोना चक्रवर्ती ने शिरकत की. वहीं उनकी शादी में गुरदास मान ने परफॉर्म किया.

No comments: