Header Ads

ताज़ा खबर
recent

बिग बॉस फिनाले में शिल्पा ने कॉपी की शाहरुख की बेटी की ड्रेस, PHOTOS Shilpa Shinde Copy Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan Golden Dress In Bigg Boss Finale

बिग बॉस की विनर रही शिल्पा शिंदे की ड्रेस शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान द्वारा पहनी गई ड्रेस से मिलती-जुलती है।












रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' की विनर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे बनी हैं। शो के फिनाले में शिल्पा ने गोल्डन कलर की गाउन पहनी थी, जिसमें वे बेहद गॉर्जियस नजर आ रही थीं। लेकिन आपको बताते चले कि उनकी ये ड्रेस शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान द्वारा कुछ समय पहले पहनी गई ड्रेस से मिलती-जुलती है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि शिल्पा ने सुहाना की ड्रेस को कॉपी किया है। सिर्फ इतना सा है अंतर...

शिल्पा शिंदे और सुहाना खान द्वारा पहनी गई ड्रेस में सिर्फ इतना अंतर है कि शिल्पा की ड्रेस लॉन्ग थी और सुहाना की शॉर्ट। दोनों की ही ड्रेस का कलर गोल्डन है और इस पर गोल्डन हैंडवर्क किया हुआ है। यदि दोनों के लुक की बात करें तो दोनों ने अपने बाल खुले रखे थे और लाइट मेकअप किया था। दोनों की एक जैसी ड्रेस वाली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आपको बता दें कि सुहाना ये गोल्डन ड्रेस हैलोविन पार्टी में पहनी थी, जो उनकी मॉम गौरी खान ने बीते दिनों ऑर्गेनाइज की थी।

No comments:

Powered by Blogger.