नया साल शुरू हो चुका है और हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के प्रसिद्ध फोटोग्राफर डब्बू रतनानी एक बार फिर सितारों से सजा अपना कैलेंडर लेकर आ चुके हैं. डब्बू का यह कैलेंडर आज रिलीज किया जाएगा.
इस कैलेंडर के लिए डब्बू रतनानी ने बॉलीवुड के 24 सितारों को चुना और इस कैलेंडर पर जगह दी हैं. इन सितरों में शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय जैसे सितारे तो हैं हीं, और हाल ही में देश को मिस वर्ल्ड का खिताब जिताने वालीं मानुषी छिल्लर पहली बार नजर आएंगी.
दिशा पटानी के साथ फिल्म 'बागी 2' में नजर अाने वाले टाइगर श्रॉफ भी इस कैलेंडर में अनोखे अंदाज में दिखेंगे.
अगले महीने फिल्म 'अय्यारी' में नजर आने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर इस कैलेंडर में नजर आने वाले हैं.
रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' सीरीज की चौथी फिल्म 'गोलमाल 4' में नजर आईं परिणीति चोपड़ा भी इस कैलेंडर का हिस्सा होंगी.
इन दिनों एक्टर प्रभास के साथ फिल्म 'साहो' की शूटिंग कर रहीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इस कैलेंडर में चौथी बार नजर आने वाली हैं.
बच्चन परिवार भी इस कैलेंडर का हिस्सा बना है. अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन भी इस कैलेंडर में नजर आने वाले हैं.
पिछले साल फिल्म 'राब्ता' और 'बरेली की बर्फी' में नजर आईं एक्ट्रेस कृति सेनन भी इस कैलेंडर में नजर आने वाली हैं.
No comments: