Header Ads

ताज़ा खबर
recent

नेतन्याहू आज आगरा में: पत्नी के साथ ताजमहल देखने जाएंगे, सीएम योगी करेंगे अगवानी Israel pm to watch taj mahal





नेतन्याहू को लंच देंगे योगी

- नेतन्याहू सुबह 10.45 बजे आगरा पहुंचेंगे। योगी उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करेंगे। इसके बाद नेतन्याहू ओबेरॉय अमर विलास होटल जाएंगे। वहां से वे ताजमहल का दीदार करने के लिए निकलेंगे।

- वापस लौटने के बाद सीएम योगी नेतन्याहू को लंच देंगे। करीब 3 बजे नेतन्याहू आगरा से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
- नेतन्याहू के आगरा में होने के चलते सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। रविवार को एयरपोर्ट से ताजमहल तक सघन चेकिंग की गई। होटलों में रुके टूरिस्टों का डाटा जुटा लिया गया है और होटलों और मकानों की छतों पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
भारत-इजराइल के बीच हुए 9 करार
- बेंजामिन नेतन्याहू और नरेंद्र मोदी की सोमवार को हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई। भारत-इजरायल में डिफेंस-पेट्रोलियम समेत 9 करार हुए।
- इससे पहले नेतन्याहू का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। नेतन्याहू ने कहा कि ये भारत-इजरायल के रिश्तों में नए युग का सवेरा है। नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी। नेतन्याहू ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी।

इन 5 वजहों से खास है नेतन्याहू का भारत दौरा

1. 15 साल बाद भारत आने वाले पहले पीएम
- यह 15 साल में किसी इजरायली पीएम का दौरा है। इससे पहले 2003 में पीएम एरियल शेरॉन भारत आए थे। 
- नेतन्याहू का यह दौरा भारत-इजरायल की दोस्ती के लिहाज से अहम है, क्योंकि यूएन में भारत ने येरूशलम को राजधानी घोषित करने के खिलाफ वोट किया था।
2. 3181 करोड़ रु. की एंटी मिसाइल डील हो सकती है
- कुछ दिन पहले भारत ने इजरायल के साथ 3181 करोड़ रु. की एंटी टैंक स्पाइक मिसाइल डील और रॉफेल वेपन्स डील निरस्त कर दी थी। 
- हालांकि, अब कहा जा रहा है कि नेतन्याहू मोदी के साथ इस डील को दोबारा कन्फर्म कर सकते हैं। इसके तहत इजरायल भारत को 8000 एंटी टैंक स्पाइक मिसाइल देगा।
- इस दौरे पर भारत, इजरायल के बीच 445 करोड़ रु. के जमीन से हवा में मार करने वाली 131 मिसाइलों समेत अन्य समझौते होंगे।
3. भारत को पाक सीमा पर चौकसी के लिए स्मार्ट बाड़ देगा
- भारत ने पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान सीमा पर स्मार्ट बाड़ लगाने का फैसला किया था। इस स्मार्ट बाड़ की टेक्नोलॉजी इजरायल भारत को दे रहा है। आगरा.इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ताजमहल का दीदार करने के लिए मंगलवार को आगरा पहुंचेंगे। उससे पहले सीएम योगी उनकी अगवानी के लिए आगरा पहुंच गए हैं। नेतन्याहू के दौरे को लेकर आगरा की सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गई है। इससे पहले सोमवार को भारत और इजरायल के बीच डिफेंस-साइबर सिक्युरिटी समेत 9 करार हुए। मोदी ने इजरायली कंपनियों के भारत आकर साथ काम करने का न्योता दिया है। ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेतन्याहू ने नरेंद्र मोदी को क्रांतिकारी नेता बताया। साथ ही कहा कि उनके भाषण रॉक कॉन्सर्ट जैसे होते हैं।


No comments:

Powered by Blogger.