Header Ads

ताज़ा खबर
recent

अमेठी में विवादित पोस्टर: ‘रावण’ बने पीएम मोदी पर तीर चलाते दिखाए गए ‘राम’ बने राहुल गांधी amethi me vivadit modi aur rahul gandhi ki photo


यह विवादित पोस्टर अमेठी में राहुल गांधी के दौरे से ठीक एक दिन पहले रविवार को देखने को मिला है।



उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक पोस्टर को लेकर विवाद पैदा हो गया है। अमेठी के गौरीगंज रेलवे स्टेशन में लगे इस पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘भगवान राम’ और पीएम नरेंद्र मोदी को ‘रावण’ के रूप में दिखाया गया है। यह विवादित पोस्टर अमेठी में राहुल गांधी के दौरे से ठीक एक दिन पहले रविवार को देखने को मिला है। इस पोस्टर में राहुल गांधी को धनुष-बाण लेकर पीएम मोदी की तरफ निशाना साधते हुए दिखाया गया है। सामने रावण बने पीएम मोदी की गर्दन पर लाल खून का निशान भी दिखाया गया है।
‘रावण’ बने पीएम मोदी पर तीर चलाते दिखाए गए ‘राम’ बने राहुल गांधी

इस पोस्टर में लिखा गया, ‘राहुल में भगवान राम का अवतार, 2019 में आएगा राहुल राज (रामराज)।’ बताया जा रहा है कि यह पोस्टर अभय शुक्ला नामक एक स्थानीय निवासी ने लगाया है। शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी के साथ अपने किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कहा, ‘पीएम मोदी ने हमसे विदेश में जमा कालेधन को वापस लाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उनके द्वारा किए गए सारे वादे झूठे निकले। हमें भरोसा है कि 2019 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और सभी वादों को पूरा करेंगे।’

No comments:

Powered by Blogger.