Header Ads

ताज़ा खबर
recent

राहुल गांधी ने लीक कर दिया अपने किचन का सीक्रेट rahul gandhi in gujrat kitchen

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी तोड़ मेहनत में लगे हुए हैं. राहुल गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात की जनता से कनेक्ट होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में वहां की जनता के बीच पैठ बनाने के लिए राहुल अपने भाषणों में स्थानीयता की बातें करते हुए देखे जा रही हैं. कच्छ के अंजार की एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता के साथ अपना संवाद स्थापित करने के लिए अपने किचन की कहानी का जिक्र करने लगे. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा, 'कल मेरी बहन मेरे घर आई, उन्होंने कहा तुम्हारे किचन में तो सब गुजराती है, खाखरा, अचार गुजराती, मूंगफली गुजराती. तो आप लोगों ने मेरी आदतें बिगाड़ दी, मेरा वजन बढ़ रहा है.'













गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी कई बार यहां के होटलों, ढाबा और चाय की दुकानों पर खाते-पीते देखे गए हैं. वे इन जगहों पर जाकर गुजरात के लोगों से सीधे कनेक्ट होने की कोशिश कर रहे हैं. जानकार कहते हैं कि गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि उनकी बातें ग्रामीण इलाके में बसे लोगों तक इसलिए ठीक से नहीं समझ पाते हैं, क्योंकि वहां भाषाई बाध्यता होती है. राहुल गांधी हिन्दी में बातें करते हैं, जबकि गुजरात के कई ऐसे इलाके हैं, जहां लोग केवल स्थानीय गुजराती भाषा समझ पाते हैं. राहुल इसी कमी को पूरा करने के लिए स्थानीय खान-पान और पहनावे की मदद से लोगों से कनेक्ट होने की कोशिश कर रहे हैं.

इससे पहले कच्छ की जनसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक और सवाल दागा है. राहुल ने अपने नये सवाल में नोटबंदी, जीएसटी और महंगाई के साथ ही भाजपा से गुजरात में उसके 22 साल के शासन का हिसाब मांगा है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों में ज्यादातर कांग्रेस के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि उनके पास गुजरात के भविष्य के लिये कोई योजना नहीं है.

राहुल ने गुजरात के लोगों के ‘स्वर्णिम भविष्य’ का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस गुजरात में सरकार बनाती है तो वह जीएसटी ‘गब्बर सिंह टैक्स’ और नोटबंदी जैसे फैसले नहीं करेगी.

मोदी अपने गृह राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और उसकी नीतियों की जोरदार आलोचना कर रहे हैं. गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिये शनिवार को मतदान होगा.

राहुल ने कच्छ जिले के अंजार में एक चुनावी रैली में कहा, ‘कल मैंने (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदीजी का भाषण देखा. उसमें मैंने देखा कि मोदीजी के भाषण का 60 फीसदी हिस्सा मुझपर और कांग्रेस पार्टी पर केंद्रित था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह है, कांग्रेस पार्टी वह है.’ उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव न तो भाजपा और न ही कांग्रेस, न नरेंद्र मोदी और न ही उनके बारे में है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव सिर्फ एक बात के लिये है और वह है गुजरात के लोगों का भविष्य. अपने पूरे भाषण में मोदीजी ने आपके भविष्य के बारे में बात नहीं की कि भाजपा भविष्य में आपके लिये क्या करना चाहती है.’’ राहुल जल्दी ही कांग्रेस पार्टी की बागडोर संभालने वाले हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गुजरात के लिये अपनी पार्टी की भविष्य की दृष्टि के बारे में बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि विकास के ‘मोदी मॉडल’ की हकीकत सामने आ चुकी है.

राहुल ने कहा, ‘भाजपा जो कहती है, आप लोगों ने :गुजरात के लोगों: उससे अलग बातें मुझसे कहीं. इसलिये नरेंद्र मोदीजी अपने भाषण के 60 फीसदी हिस्से में सिर्फ कांग्रेस पार्टी की बात करते हैं.’ राहुल ने गुजरात में कांग्रेस के सत्ता में आने पर राज्य के लोगों के ‘स्वर्णिम भविष्य’ का वादा किया.

उन्होंने कहा, ‘हम आपको स्वर्णिम भविष्य दे सकते हैं. हम गुजरात में सरकार बनाएंगे और आपकी बात सुनने के बाद ही फैसला करेंगे. कांग्रेस का मुख्यमंत्री आपकी बात सुने बिना और आपको समझे बिना फैसला नहीं करेगा. हम (GST) गब्बर सिंह टैक्स और नोटबंदी जैसे फैसले नहीं करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हम आपको स्वर्णिम भविष्य दे सकते हैं. हम गुजरात में सरकार बनाएंगे और आपकी बात सुनने के बाद ही फैसला करेंगे. कांग्रेस का मुख्यमंत्री आपकी बात सुने बिना और आपको समझे बिना फैसला नहीं करेगा. हम (GST) गब्बर सिंह टैक्स और नोटबंदी जैसे फैसले नहीं करेंगे.’

No comments:

Powered by Blogger.