गाजियाबाद । मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति द्वारा छह मई को भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। ¨हदी भवन में सुबह नौ बजे से यह कार्यक्रम आयोजित होगा। बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में समिति के महासचिव डाॅ.संजीव त्यागी ने बताया इस कार्यक्रम के माध्यम से भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। भजनों के माध्यम से उनका गुणगान किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामबीर उपाध्याय मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर डाॅ. बीके शर्मा, केके शर्मा, डाॅ. मुकेश त्यागी, राधिका, अमित डबास, प्रवीण शर्मा, बबीता शर्मा, आनंद शर्मा, शोभा पाल, कामिनी सिसौदिया मौजूद थीं।
No comments: