Header Ads

ताज़ा खबर
recent

बॉडी पेंट की मदद से न्यूड मॉडल्स को दुनिया के नज़ारों में खूबसूरती से संजोया है इस आर्टिस्ट ने Body Art painting


कहते हैं कला की कोई सीमा नहीं होती. पर यह बात एकदम फिट बैठती है. ट्रीना को बॉडी पेंटिग में महारत हासिल है और वह दुनिया के मशहूर बैकग्राउंड का इस्तेमाल करते हुए बॉडी पेंट का नायाब नमूना पेश करने के लिए जानी जाती हैं. ट्रीना ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए फ्रांस के नोरमेंडी से लेकर इस्तानबुल और न्यूयॉर्क जैसी जगहों का दौरा किया है.

न्यूयॉर्क के एक पूर्वी गांव में स्थित यह जगह ट्रीना को काफी रास आई और बॉडी पेंटिंग का खूबसूरत नजारा इस मॉ़डल के रुप में सामने था.

Washington Square Park के पास खींची गई इस तस्वीर के बारे में मैरी का कहना था कि ये सभी आर्कस् यूरोप के आस-पास नेपोलियन के द्वारा रखे गए थे और इसे नेपोलियन की जीत के प्रतीक के तौर पर भी देखा जाता है.

आंखे मूंदकर बेपरवाही से खड़ी यह मॉडल पीछे चल रही पीले रंग की कैब और न्यूयॉर्क की Times Square Lights के बीच में कहीं खो सी गई है.

Grand Central Station के सामने खड़ी ये मॉडल समय को पकड़ने की असफल कोशिश करते हुए.

न्यूयॉर्क के मशहूर Love Statue के पास एक कपल Kiss करते हुए. ये तस्वीर द्वितीय विश्व युद्ध के समय मशहूर हुए एक नौ-सैनिक और एक नर्स के Kiss से प्रेरित है.

फ्रांस के पहाड़ों में खींची गई यह तस्वीर आध्यात्म का एहसास कराती है.

मैरी काफी जल्दी अपना काम करने में यकीन रखती है और उन्हें इन मॉडल्स को पेंट करने में लगभग एक से लेकर तीन घंटे तक का समय लगता है. इस तस्वीर में इस शख्स को इस्तानबुल के Galata Tower का भेस देने की  कोशिश की गई है.

न्यूयार्क सिटी के Empire State Building के सामने पोज करने वाली इस मॉ़डल को देखकर साफ ज़ाहिर है कि खिड़कियों और ईंटों के पेंट को भी इस मॉ़डल की बॉडी के पार सहजता से देखा जा सकता है.

अमेरिका के Seattle में बेहद सहजता से पोज़ देती ये मॉ़डल

बॉडी पेंटिंग में महारत हासिल करने वाली मैरी ने पार्क के बेंच और पेड़ पौधों के रंग को बॉडी पेंट की तरह इस्तेमाल किया है. यह जगह हाई लाइन ऑफ चेल्सी, न्यूयॉर्क में स्थित है.

लॉस एंजेलिस के पास मौजूद इस मॉडल की खामोशी बहुत कुछ बयान कर जाती है.

वॉशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस के पास स्थित बॉडी पेंट किये हुए प्रकृति के आगोश मे समाया ये कपल

अमेरिका के Santa Cruz Redwoods में मौजूद एक मां और बच्चे की ये तस्वीर मदर नेचर की केयर और त्याग की कहानी कहती है.

उत्तरी आयरलैंड की यूनेस्को World Heritage Site पर मौजूद इस मॉडल को मानो प्रकृति ने अपने आगोश में ले लिया हो.

Manhattan के Union Square Subway 5 में इस मॉडल ने मेट्रो की पीली टाइलों के साथ जुगलबंदी करने की कोशिश की.

कैलिफॉर्निया की वादियों में तीन महिलाओं ने मिट्टी और पेड़ों के इस अद्भुत जाल में अपने आप को कैद कर लिया, जिसका खूबसूरत नमूना तस्वीर के रुप में सामने है.

लेक ताहो की खूबसूरती और ट्रीना का बॉडी पेंट एक जादुई मंजर को बयां कर रहा है.

वॉशिंगटन डीसी के Philadelphia Hall में इस मॉडल ने शानदार तरीके से भेस बदल अपने आप को शहर के इस सांचे में फिट कर लिया है.

Las Vegas के रंग-बिरंगी चट्टानों के पास मौजूद ये दो महिलाएं.

वॉशिंगटन डीसी में मौजूद ये मॉडल कैमोप्लॉज़ तकनीक का अद्भुत उदाहरण पेश कर रही है.

अमेरिका के Freedom Tower के पास खींची गई इस तस्वीर का मकसद था लोगों को आत्मविश्लेषण और आत्ममंथन के प्रति जागरुक करना.

No comments:

Powered by Blogger.