मिलिए पाकिस्तान की एकमात्र राजपूत रॉयल फैमिली से जिनकी रक्षा मुसलमान करते हैं
"यूं हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं
ये राजपूत का ज़िगर है
ना की तेरे शहर का अखबार..." (अज्ञात)
पाकिस्तान में हिन्दुओं की स्थिती काफ़ी दयनीय है. आए दिन कोई न कोई ऐसी घटनाएं होते रहती हैं, जिससे वहां के अल्पसंख्यक समाज को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन पाकिस्तान में एक ऐसी राजपूत रॉयल फैमिली है जिसकी चर्चा पूरे पाकिस्तान में होती है. पाकिस्तान की राजनीति या फ़िर नियति में इस फैमिली की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है.
ये कौन सी राजपूत फैमिली है?
पाकिस्तान की रॉयल फैमिली के प्रमुख हमीर सिंह हैं. हमीर सिंह पाकिस्तान के अमरकोट के शासक परिवार से हैं. इनके पिता का नाम चंदपाल सिंह हैं, ये पाकिस्तान में 7 बार सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.
पाकिस्तान हिन्दू पार्टी का गठन किया था
चंदपाल सिंह पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी में शामिल थे, बाद में अलग होकर इन्होंने अपनी नई पार्टी का गठन किया जिसका नाम 'पाकिस्तान हिन्दू पार्टी' रखा गया.
भुट्टो के करीबी मित्र थे
चंदपाल सिंह पाकिस्तान के पहले पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो के करीबी मित्र थे.
मुसलमान करते हैं रक्षा
पाकिस्तान के मुसलमानों को लगता है कि हमीर सिंह और उनके परिवार वाले राजा पुरु (पारस) के वंशज हैं. इस वजह से वे आज भी उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा खड़े रहते हैं.
No comments: