Header Ads

ताज़ा खबर
recent

प्रियंका चोपड़ा के विदेशी नाटक का ऐसा सीन हुआ लीक, जिसे देखने के लिए आपको कोना पकड़ना पड़ेगा



प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने कई फिल्मों के अलग-अलग किरदारों को पर्दे पर जीवंत बनाया है. अब वह विदेशी नाटकों में भी अहम भूमिका निभा रही हैं. हाल ही में उनके American TV Show 'Quantico' के सेकेंड सेशन का एक वीडियो क्लिप लीक हो गया है, जो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाए हुए है. यह वीडियो लव मेकिंग सीन का है. जिसमें प्रियंका Alex Parrish की भूमिका निभा रही हैं और Jake McLaughlin, Ryan Booth की. ये 1.05 मिनट का वीडियो क्लिप पूरी तरह से प्रेम प्रसंग करते हुए फिल्माया गया है.
यह पहली बार नहीं है कि एक लव मेकिंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ हो. हाल ही में राधिका आप्टे के सेक्स सीन का वीडियो लीक होने के बाद वह वायरल हो गया था, जो फिल्म 'Parched' के लिये फिल्माया गया था.

No comments:

Powered by Blogger.