दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर से हड़कंप
नई दिल्ली (जेएनएन)। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर रेडियोएक्टिव लीकेज की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना पर एयर पोर्ट पर सात दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है। वहीं, खतरे की आशंका को भांपते हुए एनडीएमए और एनडीआरएफ की टीमें भी पहुंच चुकी हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि लीक मैटिरियल प्रकृति में औषधीय (दवाई) है।
पिछले साल 3, मई को भी रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर आई थी। उसका नाम विनाइल पायरोडाइन बताया गया हालांकि, वह रेडियोएक्टिव नहीं था। बावजूद इसके दिन भर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर से हड़कंप मचा रहा।
वैज्ञानिकों का मानना है कि रेडियोएक्टिव व अन्य पदार्थों से कैंसर, दिमाग़ी बीमारियों और रक्तवाहिकाओं को नुकसान पहुंचने के खतरे जुड़े हैं। रेडियोधर्मिता न केवल बीमारी फैलाती है बल्कि इसका असर आने वाली कई पीढ़ियों पर भी पड़ता है।
No comments: